ठहरें, प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से पहले पढ़ें ये खबर

यदि आप प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते हैं तो इससे ऑटिज्म(मानसिक कमजोरा), डायबीटीज और कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2017, 1:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्लास्टिक की बोतलों में पानी पीना आजकल ट्रैंड सा हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना आपके लिए जानलेवा हो सकता है।

वैज्ञानिकों ने शोध के आधार पर यह बताया है कि यदि आप प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते हैं तो इससे ऑटिज्म, डायबीटीज और कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। शोध के अनुसार प्लास्टिक की बोतल में ईडीसी यानि इंडोक्राइन डिसरप्टिंग केमिकल जैसा खतरनाक रसायन होता है। जो सीधे इंसान के हार्मोनल सिस्टम को सीधे नुकसान पहुंचाते हैं।

प्लास्टिक की बोतल में कई नुकसानदेह केमिकल होते हैं जो गर्म होने पर रिसकर पानी में मिल जाते हैं। पानी के रास्ते ये खतरनाक केमिकल हमारे शरीर में पहुंचकर शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए अगर आप पानी पीने के लिए प्‍लास्टिक की बोतल का प्रयोग करते हैं तो अभी से इसका प्रयोग बंद कर दीजिए।

Published :