Gorakhpur: दिवाली की रात गोरखपुर फलमंडी में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख, व्यापारियों ने किया हाईवे जाम

गोरखपुर फलमंडी में दिवाली के मौके पर गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से मंडी की कई दुकान जलकर राख हो गई। आग के कारण फल व सब्जियां भी जल गयीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 November 2021, 1:32 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: दिवाली को देर रात यहां स्थित फलमंडी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से डेढ़ दुकान जल गई और उनमें रखी लाखों रूपये की फल और सब्जियां खाक हो गई। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से नाराज व्यापारियों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात में 12.30 बजे फलमंडी में अचानक आग लग गई। मंडी में स्थित विशाल कुमार-रंजीत कुमार एंड कंपनी, रोशन कुमार-विवेक कुमार एंड कंपनी और सिद्धि विनायक एग्रो फर्म से आग की लपटों को देख वहां मौजूद चौकीदार ने डायल 112 को तत्काल आग की सूचना दी और साथ ही संबंधित दुकानदारों को भी फोन कर घटना की जानकारी दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  आग लगने से कई दुकानों में रखा एक करोड़ रुपये से अधिक की फल व सब्जियां जलकर खाक हो गई। आग के कारणों कई व्यापारियों को भारी नुकसान होने के अनुमान है।

घटना से नाराज व्यापारियों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह के साथ ही रामगढ़ताल थानेदार व प्रशासन के अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर एक घंटे बाद जाम खत्म कराया। 

फल मंडी में आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आग लगने कारण की जांच चल रही है। प्रशासन द्वारा व्यापारियों से जानकारी लेकर नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Published : 
  • 5 November 2021, 1:32 PM IST

Related News

No related posts found.