Double Murder: पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कसारा घाट से जून में दो शव मिलने पर, उनकी हत्या के आरोप में शिरडी से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कसारा घाट से जून में दो शव मिलने पर, उनकी हत्या के आरोप में शिरडी से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों को 24 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक सोशल मीडिया पर उनकी एक परिचित महिला को कथित तौर पर परेशान कर रहे थे, जिस कारण उन्होंने दोनों व्यक्तियों की हत्या कर दी।
दोनों व्यक्तियों के शव कसारा घाट पर 19 जून को अलग-अलग स्थानों पर मिले थे।
यह भी पढ़ें |
फटकार लगाई तो कर डाली दुकान के मालिक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
इसके बाद, पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया था।
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि अहमदनगर जिले के लोनी पुलिस थाने में दो लोगों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पुलिस के जांच दल ने पुष्टि की कि लापता व्यक्तियों का विवरण मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कसारा में मिले दो शवों जैसा है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र के ठाणे में चेन झपटमार गिरफ्तार, पुलिस ने किया दस मामलों को सुलझाने का दावा
अधिकारी ने बताया कि जांच के आधार पर पुलिस ने 23-25 वर्ष के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वे सभी अहमदनगर जिला स्थित शिरडी शहर के रामनगर के रहने वाले हैं।