कुत्तों के हमले जारी, दिल्ली में पालतू कुत्ते ने पांच साल के बच्चे को काटा़; मालिक गिरफ्तार

शाहदरा की गीता कॉलोनी इलाके में पालतू कुत्ते ने कथित रूप से एक पांच साल के बच्चे को बुरी तरह काट लिया। इस मामले में कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 June 2023, 6:50 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: शाहदरा की गीता कॉलोनी इलाके में पालतू कुत्ते ने कथित रूप से एक पांच साल के बच्चे को बुरी तरह काट लिया। इस मामले में कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित मुहिब खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे बच्चा यहां गीता कॉलोनी के शास्त्रीनगर इलाके के सरोजनी पार्क में अपने घर में खेल रहा था, तभी एक पड़ोसी का पालतू कुत्ता (लैब्राडोर नस्ल) घर में घुस गया और उस पर हमला कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घर में मौजूद परिजनों ने उसे बचाया और लोक नायक अस्पताल ले जाया गया। कुत्ते के हमले से लड़के के बाएं हाथ में चोट आयी, जिसकी सर्जरी करनी पड़ी।

अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित के पिता ने इस मुद्दे पर अपने पड़ोसी से बात की तो पालतू कुत्ते के मालिक ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 289 (पशु के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 337 (जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा आहत करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि कुत्ते के मालिक यशपाल सिंह (48) को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में आगे भी जांच जारी है।

Published : 
  • 12 June 2023, 6:50 PM IST

Related News

No related posts found.