Sawan Special: सावन के पहले शनिवार गलती से भी ना करें ये काम, हो जाएंगे बर्बाद

डीएन ब्यूरो

आज सावन महीने का पहला शनिवार है। सावन के पहले शनिवार को कुछ ऐसे काम होते हैं जो गलती से भी नहीं करना चाहिए। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कौन से हैं वो काम..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः आज सावन का पहला शनिवार है। इस दिन कई ऐसे काम होते हैं जो इंसानों को करने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन कामों को करने से शनिदेव आपसे नाराज होते हैं और आपकी जिंदगी में कई मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। जानिए कौन से हैं वो काम..

1. सावन के पहले शनिवार घर में लोहे से बनी चीजें न लेकर आएं। इससे शनिदेव नाराज होते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ सकता है।

2.  सावन के पहले शनिवार तेल का दान करना चाहिए और किसी भी चीज के बने तेल को गलती से भी नहीं खरीदना चाहिए।

3. अगर आपके घर में नमक खत्म हो गया है तो शनिवार के बजाय किसी और दिन नमक खरीदें। शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज चढ़ने या फिर बढ़ने की संभावना रहती है।

4. शनि जयंती के दिन पवित्र पौधे जैसे कि तुलसी, दुर्वा, बेल पत्र, पीपल के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।










संबंधित समाचार