#DNPoll ‘व्यापारियों के लिए जीएसटी’ में लोगों की राय 50-50

1 जुलाई से देशभर में लागू हो रहे जीएसटी को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने एक सर्वे किया। इस सर्वे में व्यापारियों के लिए जीएसटी में लोगों की राय 50-50 है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2017, 3:36 PM IST

नई दिल्ली: जैसा कि आप जानते हैं कि जीएसटी 1 जुलाई से देशभर में लागू होने वाला है। इसी जीएसटी को लेकर डाइनामाइट न्यूज ने एक सर्वे किया। इस सर्वे का सवाल था क्या क्या GST व्यापारियों के हित में है?

यह भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन को GST का ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने पर भड़के व्यापारी

इस पोल में आधे लोगों ने अपनी राय रखी कि जीएसटी व्यापारियों कि हित में है जबकि आधे लोगों ने कहा कि जीएसटी व्यापारियों हित में नहीं है। 50 प्रतिशत लोग जीएसटी के हित में है जबति 50 प्रतिशत लोग हित में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: 30 जून आधी रात को राष्ट्रपति करेंगे GST लॉन्च, होगा खास कार्यक्रम

Published : 
  • 23 June 2017, 3:36 PM IST