Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: महराजगंज में कट्टे के बल पर ज्वैलरी की दुकान लूटने आये थे बदमाश, जनता ने यूं दिखाया साहस, गिरफ्तार हुए लुटेरे, पुलिस करेगी दिलेर लोगों का सम्मान

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को कुछ बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान में लूटपाट की और वहां भाग निकले। लेकिन उनकी इस कोशिश को वहां के आम लोगों ने नाकाम कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: महराजगंज में कट्टे के बल पर ज्वैलरी की दुकान लूटने आये थे बदमाश, जनता ने यूं दिखाया साहस, गिरफ्तार हुए लुटेरे, पुलिस करेगी दिलेर लोगों का सम्मान

फरेंदा/बृजमनगंज: महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार की शाम लेहरा स्टेशन पर ज्वेलरी की दुकान में कट्टे के बल पर कुछ बदमाशों ने दुकान लूटने का प्रयास किया। लेकिन पब्लिक ने उनकी इस कोशिश की नाकाम कर दिया और बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया, इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने वाले लोगों को सम्मानित करने का ऐलान किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहरा स्टेशन (दिलदारनगर) पर फरेन्दा वार्ड न० 3 निवासी रुपेन्द्र वर्मा की महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में शाम को तीन बदमाशों ने दुकानदार को कट्टा दिखाकर लूटने की कोशिश की। दुकानदार के शोर मचाने पर भाग रहे लुटेरों को पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। थानाध्यक्ष चंद्रहास मिश्रा ने बताया कि तीनों को थाने में ले जाया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

इस मामले पर बात करते हुए सी.ओ फरेंदा सुनील दत्त दूबे ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की पकड़े गए लोग सक्रिय अपराधी है। ये कई जगह इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इनकी कुंडली पुलिस खंगाल रही है। इन अपराधियों के खिलाफ कई थानों में गंभीर आरोपों के साथ मुकदमे दर्ज है।

सीओ सुनील दत्त दूबे ने बताया कि जिन लोगों ने लुटेरों को पकड़ने में पुलिस की मदद की है, उनको पुलिस सम्मानित भी करेंगी।

Exit mobile version