DN Exclusive: विधायक अमनमणि त्रिपाठी की बढ़ी मुसीबत, दर्ज हुई एक और एफआईआऱ

विधायक अमनमणि त्रिपाठी की मुसीबत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अमन और इनके पिता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के खिलाफ एक नयी एफआईआऱ दर्ज की गयी है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2021, 9:52 AM IST
google-preferred

गाजियाबाद: जिले के कविनगर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें महराजगंज जिले के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी और उनके पिता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को नामजद तथा एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।

ये धमकी दिये जाने से जुड़ा मामला है। एफआईआऱ सच्ची है या झूठी यह तो विवेचना में पता चलेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह एफआईआर सीमा सिंह की तरफ से दर्ज करायी गयी है।

सीमा सिंह अमन की पहली मृतका पत्नी सारा सिंह की मां हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के पास मौजूद एफआईआर की कापी के मुताबिक एफआईआऱ संख्या 1616/2021 धारा 506 के अंतर्गत यह केस दर्ज किया गया है।

सीमा सिंह का आरोप है कि सारा सिंह के हत्या की सुनवाई के लिए सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद में वह अपनी बड़ी बेटी नीति मिश्रा के साथ जा रही थी तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार लोग आय़े और अमन व अमरमणि का नाम लेते हुए धमकाया कि गवाही मत दो, अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगी।

इस आरोप के बाद लिखित तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। 

No related posts found.