Site icon Hindi Dynamite News

धान खरीद पर डीएम अनुनय झा के बड़े आदेश, ट्रकों पर लगेगी ये तकनीक

महराजगंज जनपद में धान खरीद पर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा में शख्त आदेश दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
धान खरीद पर डीएम अनुनय झा के बड़े आदेश, ट्रकों पर लगेगी ये तकनीक

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में धान क्रय की समीक्षा मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। समीक्षा में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम धान के खरीद और भुगतान के बारे में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी से जानकारी ली।

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि 12393 किसानों से लगभग 63,648.6 मिट्रिक टन की धान की खरीद हुई है और किसानों को 96 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि सभी तहसीलों के एसडीएम से समन्वय करते हुए किसानों का सत्यापन शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें, ताकि धान खरीद को और तेज किया जा चुका।

उन्होंने सभी एसडीएम को भी किसान पंजीकरण को तत्काल सत्यापित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को केंद्रों पर धान क्रय की रोजाना रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने शख्त निर्देश दिया कि धान भेजने वाले सभी वाहनों पर जी०पी०एस० लगवाना अनिवार्य है। ताकि धान परिवहन की प्रभावी ट्रैकिंग सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को धान खरीद के संदर्भ में किसानों को न्यूनतम 85 प्रतिशत भुगतान तत्काल करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने धान प्रेषण में भी गति लाने हेतु निर्देशित किया।

इससे पूर्व डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने बताया कि इस वर्ष धान क्रय का लक्ष्य 02 लाख मीट्रिक टन है। जिसके सापेक्ष 63648 मीट्रिक टन ख़रीद हुआ है जो लक्ष्य के सापेक्ष के तहत 32 प्रतिशत है।

इस दौरान समीक्षा में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, एसडीएम बीएन. मिश्रा एवं धान क्रय से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version