गोरखनाथ मंदिर चौक में पर्यटन विभाग के कार्यो पर महराजगंज के डीएम खफा, अनियमितता पर CLDF के प्रबंधक को कड़ी चेतावनी, जेई पर कार्यवाही के सख्त आदेश

गोरखनाथ मंदिर चौक में निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के कार्यों के निरिक्षण में बड़ी खामियां पाई गई है। डीएम ने सीएलडीएफ़ के प्रबंधक को चेतावनी देते हुए जेई पर कार्यवाही के शक्त आदेश दिए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 5:22 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा नगर पंचायत चौक क्षेत्र में निर्माण कार्यों का आज स्थलीय निरीक्षण किया गया है। बाबा गोरखनाथ मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा कार्यों अवलोकन किए है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम अनुनय झा ने कार्य की प्रगति और परिसर की साफ–सफाई व्यवस्था पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया है और कार्यदाई संस्था सीएलडीएफ़ को कार्य समय पर पूर्ण करने हेतु कड़ा निर्देश दिया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीएलडीएफ एक्सईएन के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनके उच्चाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सोनाड़ी देवी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यूपीपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक को निर्माणाधीन शौचालय और यज्ञकुंड का कार्य ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। 

उन्होंने मंदिर में साफ–सफाई और सुंदरीकरण के संदर्भ में भी आवश्यक निर्देश दिया है। डीएम ने रामग्राम अतिथि भवन के निर्माण कार्य को  भी देखा और निर्माण स्थल पर रखी गई गिट्टी की गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल गिट्टी को हटवाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को चेतावनी जारी की और जेई अशोक कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे से कार्यदाई संस्था सुनिश्चित करे कि निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप हो।

ग्रामीण स्टेडियम चौक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी को रोज निरीक्षण का निर्देश दिया। साथ ही एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, और जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्माण कार्य की जांच कर संयुक्त आख्या प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, एसडीएम पंकज कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No related posts found.