फरेंदा बिजली सब स्टेशन का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

मंगलवार को जिलाधिकारी महराजगंज डा. उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने फरेंदा बिजली सब स्टेशन का जायजा लिया। स्टेशन पर मौजूद बिजली कर्मियों को आपूर्ति को ठीक रखने का निर्देश दिया, निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत कर्मियों ने हड़ताल कर बिजली आपूर्ति ठप कर दी है।

Updated : 6 October 2020, 4:32 PM IST
google-preferred

फरेन्दा(महराजगंज): मंगलवार को जिलाधिकारी महराजगंज डा. उज्जवल कुमार पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने फरेंदा बिजली सब स्टेशन का जायजा लिया।

स्टेशन पर मौजूद बिजली कर्मियों को आपूर्ति को ठीक रखने का निर्देश दिया, निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत कर्मियों ने हड़ताल कर बिजली आपूर्ति ठप कर दी है।

जिससे व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।  इसी को देखते हुए डीएम और एसपी ने फरेंदा सब स्टेशन पहुंचकर बिजली की व्यवस्था देखी। इस दौरान बृजमनगंज की सप्लाई बंद थी।

अधिकारियों ने मौजूद कर्मचारी को सप्लाई देने का निर्देश दिया। कर्मचारी ने बताया कि लोकल फाल्ट के कारण सप्लाई ठप है। शीघ्र ही चालू करा करा दिया जाएगा। वही दिशा निर्देश देने के बाद अधिकारी अपने गंतव्य को को निकल दिए।

Published : 
  • 6 October 2020, 4:32 PM IST

Related News

No related posts found.