यूपी के योगी मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक, जानिये पूरा अपडेट

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में गुरूवार को पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 November 2023, 5:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। गुरूवार को भाजपा के दिल्ली मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश को लेकर आलाकमान की महत्वपूर्ण बैठक हुई, भाजपा के बड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक लगभग दो घंटे तक चली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मीटिंग में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उत्तर प्रदेश के नेताओं के अलावा मीटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य नेताओं ने भी शिरकत की। 

माना जा रहा है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि योगी कैबिनेट में जल्द ही कुछ बड़े बदलाव और नये चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

Published : 
  • 2 November 2023, 5:45 PM IST

Related News

No related posts found.