बलिया में उपद्रवियों की गंदी हरकत, संत रविदास की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 November 2023, 12:09 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थाना प्रभारी राज कपूर सिंह ने बुधवार को बताया कि हरिपुर गांव में गत 12 नवंबर की रात को संत रविदास की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करते हुए उसका दाहिना हाथ तोड़ दिया गया।

सिंह के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को योगेश राम और सोहन सिंह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि टूटी प्रतिमा को सही करा दिया गया है और मौके पर शांति कायम है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

No related posts found.