

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जबसे इंडिया गंठबंधन बना है, तबसे भाजपा के लोग कमजोर हो गये है और सपा प्रमुख को JPNIC के अंदर जाने से रोकने की उनकी साजिश भी इसी कमजोरी का प्रतीक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ में JPNIC के गेट को फांदकर अंदर घुसने और जयप्रकाश नारायण की उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के मामले में अब सपा सांसद डिंपल यादव का बयान भी सामने आया है।
डिंपल यादव ने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा की जबसे INDIA और PDA (पिछड़ा, दलित और अति पिछड़ा) गठबंधन बना है, तबसे भाजपा के लोग कमजोर हो गये हैं और सपा प्रमुख को JPNIC के अंदर जाने से रोकने की उनकी साजिश भी इसी कमजोरी का प्रतीक है।
बता दें कि बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव JPNIC का गेट फांदकर अंदर घुसे और समाजवादी चिंतक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फूल चढ़ाये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी सरकार ने JPNIC के मेन गेट पर लोहे की बड़ी-बड़ी टीन शेडें डाली थीं, ताकि किसी भी तरह से कोई अंदर न घुस सके। यही नहीं, यहां भारी पुलिस फोर्स भी मेन गेट पर झोंक दी थी और अंदर जेपी की प्रतिमा को चारों तरफ से पन्नी लगाकर ढ़ंक दिया, जिसके कारण अखिलेश यादव को जबरन गेट फांदकर घुसना पड़ा था।
डिंपल यादव की प्रमुख बातें
No related posts found.