अखिलेश यादव को JPNIC में जाने से रोकने पर भड़कीं डिंपल यादव, केशव प्रसाद मौर्य को भी लिया आड़े हाथों

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जबसे इंडिया गंठबंधन बना है, तबसे भाजपा के लोग कमजोर हो गये है और सपा प्रमुख को JPNIC के अंदर जाने से रोकने की उनकी साजिश भी इसी कमजोरी का प्रतीक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 October 2023, 6:41 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ में JPNIC के गेट को फांदकर अंदर घुसने और जयप्रकाश नारायण की उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के मामले में अब सपा सांसद डिंपल यादव का बयान भी सामने आया है।

डिंपल यादव ने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा की जबसे INDIA और PDA (पिछड़ा, दलित और अति पिछड़ा) गठबंधन बना है, तबसे भाजपा के लोग कमजोर हो गये हैं और सपा प्रमुख को JPNIC के अंदर जाने से रोकने की उनकी साजिश भी इसी कमजोरी का प्रतीक है। 

बता दें कि बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव JPNIC का गेट फांदकर अंदर घुसे और समाजवादी चिंतक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फूल चढ़ाये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी सरकार ने JPNIC के मेन गेट पर लोहे की बड़ी-बड़ी टीन शेडें डाली थीं, ताकि किसी भी तरह से कोई अंदर न घुस सके। यही नहीं, यहां भारी पुलिस फोर्स भी मेन गेट पर झोंक दी थी और अंदर जेपी की प्रतिमा को चारों तरफ से पन्नी लगाकर ढ़ंक दिया, जिसके कारण अखिलेश यादव को जबरन गेट फांदकर घुसना पड़ा था।

डिंपल यादव की प्रमुख बातें

  1. ➡️सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा हमला ➡️
  2. अखिलेश यादव को JPNIC में जाने से रोकना गलत ➡️भाजपा नहीं चाहती कि महापुरुषों का कोई सम्मान करे ➡️
  3. जातिगत जनगणना पर क्यों नहीं बोलते केशव प्रसाद मौर्य ➡️
  4. क्या केशव मौर्य बतायेंगे कि महिला आरक्षण बिल में पिछड़ी और अति पिछड़ी महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा ➡️
  5. आम जनता और किसान त्रस्त
  6. ➡️युवाओं के पास रोजगार नहीं, महिलाएं सुरक्षित नहीं ➡️
  7. पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक गठजोड़ से भाजपा भयभीत

Published : 
  • 11 October 2023, 6:41 PM IST

Related News

No related posts found.