

समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने सोमवार को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, सपा महासचिव और सांसद प्रो. रामगोपाल यादव सहित अन्य नेतागण भी मौजूद थे। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।
डिंपल यादव 2012 और 2014 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं।
मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
मुलायम सिंह यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। 10 अक्टूबर को उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। 5 नवंबर को चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की।
No related posts found.