डिंपल यादव की बिधूना में हुंकार- सीएम के काम को देख, विपक्षी दल हुए हताशा के शिकार

सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव जहां भी चुनावी रैली कर रही हैं, भारी भीड़ उनको सुनने को उमड़ रही है। ऐसा ही कुछ नज़ारा आज देखने को मिला औरैया में।

Updated : 17 February 2017, 2:18 PM IST
google-preferred

औरैया: सपा सांसद डिम्पल यादव ताबड़तोड़ रैलियां कर रहीं हैं। औरैया के बिधूना में उन्होंने आज भारी भीड़ को संबोधित किया। उनके भाषण की मुख्य बातें:

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव की मोदी को नसीहत, कहा- “मन की बात” छोड़, “काम की बात” करें पीएम

  1. नोटबंदी से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है?
  2. केन्द्र सरकार गुमराह करने का काम करती है
  3. पत्थर वाली सरकार ने क्या किया
  4. सीएम के काम को देखकर, विपक्षी दल बौखला गये हैं
  5. "भइया-भाभी को मौका देंगे या नहीं"
  6. विधूना में सड़कों का जाल बिछाया है
  7. यूपी ने जो काम सपा ने किये, वे देश के लिए उदाहरण हैं
  8. मेरे अंगने में, तुम्हारा क्या काम है
  9. जो है नाम वाला, वही बदनाम है
  10.  गोद लिये गांवों की हालत खराब
  11.  विकास किया है, विकास करेंगे
  12.  मन की बात तो खूब करते हैं लेकिन दिखाते कुछ नही
  13.  गठबंधन की बात करते हैं लेकिन रक्षाबंधन की बात नही करते

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव की रैलियों में भीड़ उमड़ने से सपा के हौसले हुए बुलंद

Published : 
  • 17 February 2017, 2:18 PM IST

Related News

No related posts found.