डिंपल यादव की मोदी को नसीहत, कहा- “मन की बात” छोड़, “काम की बात” करें पीएम

सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव ने कानपुर में आज दो जनसभाओं को संबोधित किया। सबसे पहले वे भोगनीपुर विधानसभा के प्रत्याशी योगेन्द्र पाल सिंह के पक्ष में जनसभा करने पहुंची फिर उन्होंने शहर के मूलगंज चौराहे पर उम्मीदवार अमिताभ बाजपेयी के पक्ष में सभा की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2017, 3:29 PM IST
google-preferred

कानपुर: कन्नौज सांसद डिंपल यादव ने आज ताबड़तोड़ जनसभाएं सपा उम्मीदवारों के लिए कानपुर क्षेत्र में की। य़हां 19 फरवरी को मतदान होगा। उनके भाषण की मुख्य बातें

  1. आगरा-लखनऊ जैसा एक्सप्रेस वे देश भर में कहीं औऱ नही
  2. नोटबंदी ने देश की कमर तोड़ कर रख दी
  3. आज तक तमाम एटीएम में पैसा नहीं पहुंचा
  4. हर गरीब महिला को सशक्त बनायेंगे
  5. मन की बात छोड़, काम की बात करें पीएम
  6. तीन साल में एक भी काम नही किया पीएम ने
  7. हर बेरोजगार नौजवान को देंगे रोजगार
  8. अगले पांच साल में फिर करेंगे विकास के काम
  9. कानपुर मेट्रो को पूरा कराएंगे
  10. चिड़ियाघर में बच्चों के लिए ट्रेन चलायी।  यह भी पढ़ें: डिंपल यादव की रैलियों में भीड़ उमड़ने से सपा के हौसले हुए बुलंद

No related posts found.