मैनपुरी उपचुनाव में जीत के लिये अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की संयुक्त जनसभाएं, डिंपल ने की वोटरों से भावुक अपील

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव और डिंपल याव भी संयुक्त जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2022, 4:34 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनके चाचा शिवपाल यादव लगातार जनसंपर्क और जनसभाएं करने में जुटे हुए हैं। खुद डिंपल यादव भी जगह-जगह जनसभाएं कर सपा के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रही है। 

अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और डिंपल यादव ने बुधवार को जसवंतनगर विधानसभा की ताखा तहसील क्षेत्र के भरतिया कोठी में संयुक्त जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर सभी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। 

जसवंतनगर विधानसभा के ताखा में आयोजित जनसभा में डिंपल यादव ने मतदाताओं से भावुक अपील की। उन्होंने वोटरों से अपील करते हुए कहा के वे पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के प्रति श्रद्धा और सम्मान जताने के लिये पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में भारी बहुमत से सपा को विजयी बनाने में योगदान दें।

इससे पहले भी डिंपल यादव ने मंगलवार को व्यापक जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं को सम्बोधित करते कहा “ यह चुनाव नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का चुनाव है। पांच दिसम्बर को ईवीएम में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल वाले बटन को दबाकर नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान देना है।

समाजवादी युवा एवं नेता चार और पांच दिसम्बर को अपने घरों में न सोएं। चुपचाप जाकर वोट डालें। छह दिसम्बर को प्रशासन यहां से गायब हो जाएगा।

No related posts found.