Maha Kumbh में शुरू हुआ Digital Snan, देखिए कैसे धड़ल्ले से चल रहा है बिजनेस

महाकुंभ के नाम पर पैसे कमाने वालों की कमी नहीं है, अब एक शख्स ने ‘डिजिटल स्नान’ करवाने का दावा करके नया धंधा शुरू कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2025, 12:24 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो क्या हुआ अब तो डिजीटल स्नान करने का भी ऑप्शन आ गया है। सोशल मीडियो पर एक वीडियो छाई हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स 1100 रुपये लेकर 'डिजिटल स्नान' करवा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दीपक गोयल नाम का शख्स लोगों को डिजिटल स्नान करवाने का दावा कर रहा है। इनका कहना है कि अपनी फोटो व्हाट्सअप पर भेजिए और ये इसका प्रिंट निकालकर फोटो की डुबकी लगवा देंगे। 

इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों ने इस व्यक्ति की आलोचना करते हुए कहा कि वह लोगों की मासूमियत और समर्पण का फायदा उठा रहा है, जबकि अन्य लोग मजाक में इस आइडिया की तारीफ कर रहे हैं और उसे असली बिजनेसमैन बता रहे हैं। 

लोगों ने बनाया मजाक

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "तुम अंधभक्ति की आलोचना करते रहो, उसने अंधभक्ति में बिजनेस ढूंढ लिया...असली उद्यमी।"

एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, "चीन के पास डीपसीक है, तो हमारे पास डीपस्नान है।"

एक यूजर ने कहा, ''इंडिया गॉट द लेटेंट सीरीज जारी है।''

वहीं एक यूजर ने लिखा, "अब इसे 'डिजिटल इंडिया' कहा जाता है।" "मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं... सिर्फ़ एक हफ़्ते पहले मैं सोच रहा था कि कोई इस तरह का व्यवसाय शुरू कर सकता है," दूसरे ने मज़ाक में कमेंट किया।

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "बिलियन डॉलर का आइडिया" 

एक यूजर ने टिप्पणी की, "बेरोज़गारी एक नए स्तर पर पहुंच गई है और साथ ही स्टार्टअप उद्यम भी...।"

500 रुपये में आत्मा की शुद्धि?

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी वायरल हो रहा है। जिसके अनुसार यही काम 500 रुपये लेकर भी किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि इससे आत्मा की शुद्धि होगी और आर्शिवाद मिलेगा। 

500 रुपये में 'डिजिटल स्नान'

कई लोगों को स्टार्टअप के नाम पर पैसे कमाने का ये तरीका पसंद नहीं आया तो कुछ ऐसे भी है जो इनपर भरोसा कर रहे हैं।

Published : 
  • 22 February 2025, 12:24 PM IST