मधुमेह नियंत्रित करने वाला जामवंत जामुन विकसित
बीस साल के अथक प्रयास के बाद वैज्ञानिकों ने जामुन की ‘जामवंत’ किस्म विकसित की है जो मधुमेह की रोकथाम में कारगर तथा एंटीआक्सीडेंट गुणों से भरपूर है।
नई दिल्ली: बीस साल के अथक प्रयास के बाद वैज्ञानिकों ने जामुन की ‘जामवंत’ किस्म विकसित की है जो मधुमेह की रोकथाम में कारगर तथा एंटीआक्सीडेंट गुणों से भरपूर है।
यह भी पढ़ें: सांप काटने से मां-बेटे की मौत
यह भी पढ़ें |
Harmful Effects of Amla: आंवला का ज्यादा सेवन हो सकता है नुकसानदायक, जानें कैसे
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से सम्बद्ध केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों ने करीब दो दशक के अनुसंधान के बाद ‘जामवंत’ को तैयार किया है । इसमें कसैलापन नहीं है और 90 से 92 प्रतिशत तक गूदा होता है।
यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत
यह भी पढ़ें |
Health: बारिश के मौसम में लें गरमा-गरम भुट्टे का मजा, सेहत को भी मिलेंगे कई फायदे
इसकी गुठली बहुत छोटी है। जामुन के विशाल पेड़ की जगह इसके पेड़ को बौना और सघन शाखाओं वाला बनाया गया है। गुच्छों में फलने वाले इसके फल पकने पर गहरे बैगनी रंग के हो जाते हैं । इस किस्म को व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए जारी कर दिया गया है। (वार्ता)