धूत की अंतरिम जमानत याचिका मंजूर
बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत की अंतरिम जमानत याचिका को मंजूरी दे दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत की अंतरिम जमानत याचिका को मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें |
ICICI Bank and Chanda Kochhar case: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ICICI बैंक के CEO पद से चंदा कोचर की बर्खास्तगी को ठहराया सही
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की पीठ ने संबंधित मामले पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।
यह भी पढ़ें |
Loan Fraud Case: अदालत ने कोचर दंपति को दी जमानत
धूत ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 और 227 के तहत अपनी याचिका में विशेष सीबीआई अदालत के 26, 28 और 29 दिसंबर- 2022 के रिमांड आदेशों को रद्द करने की मांग की है तथा उच्च न्यायालय से अपनी गिरफ्तारी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 और 41ए तथा भारत के संविधान के अनुच्छेद 14, 19(1)(डी) और 21 का घोर उल्लंघन घोषित किये जाने का अनुरोध किया है। (वार्ता)