धोनी ने 16 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में पूर्व व्यवसायिक साझेदारों के खिलाफ आपराधिक मामला दायर किया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने अपने दो पूर्व व्यावसायिक साझेदार के खिलाफ यह दावा करते हुए एक आपराधिक मामला दायर किया है कि उन्होंने क्रिकेट अकादमी स्थापित करने से संबंधित अनुबंध का पालन नहीं कर उन्हें लगभग 16 करोड़ रुपये की चपत लगाई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने अपने दो पूर्व व्यावसायिक साझेदार के खिलाफ यह दावा करते हुए एक आपराधिक मामला दायर किया है कि उन्होंने क्रिकेट अकादमी स्थापित करने से संबंधित अनुबंध का पालन नहीं कर उन्हें लगभग 16 करोड़ रुपये की चपत लगाई है।
यह भी पढ़ें |
MS Dhoni: ट्विटर ने कुछ ही घंटो में लौटाया महेंद्र सिंह धोनी के अकाउंट का ब्लू टिक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मामला खेल प्रबंधन कंपनी आरका स्पोर्ट्स के दो निदेशकों के खिलाफ एक निचली अदालत में दायर किया गया है।
यह भी पढ़ें |
हैदराबाद : भ्रष्टाचार के आरोप में मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पटना की एक लॉ फर्म विधि एसोसिएट्स से धोनी के अधिवक्ता दयानंद सिंह ने कहा कि उन्होंने धोनी की ओर से रांची की एक सक्षम अदालत में आरका स्पोर्ट्स के निदेशक मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत आपराधिक मामला दायर किया है।