एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल, जानियें क्या है इस मूवी का नाम

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, बॉबी देओल, करण देओल और धर्मेंद्र एक साथ फिर से सिल्वरस्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानियें किस फिल्म में साथ नजर आयेंगी इनकी जोड़ी।

Updated : 30 November 2020, 5:55 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने पिता धर्मेन्द्र और भाई बॉबी देओल के साथ सुपरहिट फिल्म 'अपने' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। गुरु नानक जयंती  के पावन मौके पर निर्माताओं ने 'अपने 2' फिल्म बनाने  का ऐलान किया है।

 

सनी देओल ने फ़िल्म की घोषणा ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “बाबाजी के आशीर्वद और आपके प्यार की वजह से आज हम वापस एक साथ नज़र आएंगे। अपने पिता, भाई और इस बार बेटे के साथ काम करने का मौक़ा मिलने पर ख़ुद को ख़ुशनसीब मानता हूं। अपने 2 अगले साल दीवाली पर सिनेमाघरों में आएगी। ”

बता दें कि फिल्म 'अपने 2' को अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने साल 2007 में आई फिल्म 'अपने' को भी निर्देशित किया था। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, अपने 2 की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू होगी। 

Published : 
  • 30 November 2020, 5:55 PM IST

Related News

No related posts found.