कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को मिला एक और बड़ा हथियार, अब बच्चों को भी लग सकेगी वैक्सीन, जानिये ये अपडेट

देश में कोरोना वायरस से बच्चों की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से चिंता जतायी जा रही है लेकिन अब कोरोना के खिलाफ भारत को एक और बड़ा हथियार मिल गया है। अब बच्चों के वैक्सीनेशन का रास्ता साफ हो गया है। पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 October 2021, 4:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना वायरस से बच्चों की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से चिंता जतायी जा रही है लेकिन अब कोरोना के खिलाफ भारत को एक और बड़ा हथियार मिल गया है, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो गई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने 2 से 18 साल के बच्चों के लिये कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, जिससे अब बच्चों के टीकाकरण की राह खुल गई है। भारत सरकार द्वारा जल्द ही बच्चों के टीकाकरण से संबंधित नई गाइडलाइन जारी की जाएगी।   

जानकारी के मुताबिक देश में 2 से 18 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) लगाई जा सकेगी। बच्चों की वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है। हालांकि इस संबंध में जारी होने वाली गाइडलाइन के बाद ही बच्चों की वैक्सीन को लेकर ज्यादा और विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।  

जानकारी के अनुसार सरकार की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने डीसीजीआई (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) को 2-18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की वैक्‍सीन कोवैक्सीन के उपयोग के लिए एक सिफारिश की है। बता दें कि कोवैक्सीन को भारत बायोटेक और आइसीएमआर ने साथ में तैयार किया है। कोवैक्सीन ट्रायल में 78 फीसद असरदार पाई गई है।

Published : 
  • 12 October 2021, 4:03 PM IST

Related News

No related posts found.