Site icon Hindi Dynamite News

सिसवा में चैत्र रामनवमी पर प्रभु श्रीराम को भक्तों ने चढ़ाया छप्पन भोग, भक्ति गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में चैत्र रामनवनी पर प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया। पढें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिसवा में चैत्र रामनवमी पर प्रभु श्रीराम को भक्तों ने चढ़ाया छप्पन भोग, भक्ति गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

सिसवा बाजार (महराजगंज):  सिसवा कस्बे में स्थित श्री रामजानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम का छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाकर भंडारे का आयोजन किया गया।

सैकड़ों की संख्या  में मंदिर पहुंचे महिलाएं व पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

नगर के स्थानीय भजन गायकों के गीतों की धुन पर श्रोता गोता लगाते रहे।

मंदिर में 12 बजे पट खुलते ही अतिशबाजी,  शंखनाद, घंटे व प्रभु श्रीराम के जयकारों से पूरा कस्बा गूंजायमान हो उठा।

मंदिर में 24 घंटे पूर्व प्रारम्भ हुए अखंड भजन कीर्तन, मंगल गीत, वेद मंत्रों व आरती की गई। भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।

इस दौरान स्थानीय भजन गायक उमेश जायसवाल,  शिब्बू केडिया  व पंकज सोनी ने भजनों की प्रस्तुति  दी।

इस दौरान मनोज केसरी, सभासद जितेंद्र वर्मा, विवेक चौरसिया, अमित रौनियार, अरुण सोनी, मुकेश जायसवाल, रितेश जायसवाल, शेखर केशरी, अश्वनी रौनियार, शैलेश रौनियार, संजय जायसवाल, विकास, दिनेश सोनी, अरुण पांडेय, रमेश रौनियार, अश्वनी वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version