महराजगंज की फिजाओं में चुनावी रंग घोल गये डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या, विपक्षी दलों पर हुए हमलावर, आम चुनाव पर दिया ये बड़ा बयान

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को महराजगंज दौरे पर पहुंचे। डिप्टी सीएम ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते जनता को मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों के बारे में बताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जनसभा को किया संबोधित
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जनसभा को किया संबोधित


कोल्हुई (महराजगंज): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार महराजगंज दौरे पहुंचे। उनके इस दौरे ने एक बार फिर महराजगंज की फिजाओं में चुनावी रंग घोल दिया है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया और विपक्षी दलों पर खूब चुटकी ली।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डिप्टी सीएम ने कोल्हुई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों से भी जनता को अवगत कराया। उन्होंने कहा की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हर गरीब, किसान, जवान, आम आदमी और समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे हर आदमी के दिल में बसते हैं और इसी आधार पर जनता पीएम मोदी की अगुवाई में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को फिर से सत्ता में पहुंचायेगी।

मीडिया से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्या ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा सपा अब समाप्त पार्टी बन गई है। सपा एक डूबता जहाज और अस्त होता सूरज है। उन्होंने कहा भाजपा और पीएम मोदी लोगों के मन में बसते हैं। जनता अगले आम चुनाव में विपक्षी दलों को धूल चटायेगी और फिर एक बार कमल का फूल खिलायेगी।

यहां पहुंचने पर स्थानीय नेताओं, विधायकों, सांसदों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया।










संबंधित समाचार