डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, रक्तदान एक महादान है

डीएन संवाददाता

कानपुर में काशीराम ट्रामा सेंटर में रक्त शिविर के आयोजन पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैने अब तक 14 बार ब्लड दिया है, ये रक्तदान नही बल्कि ये महादान है।

काशीराम ट्रामा सेंटर में   रक्त शिविर के आयोजन पर  केशव प्रसाद मौर्या
काशीराम ट्रामा सेंटर में रक्त शिविर के आयोजन पर केशव प्रसाद मौर्या


कानपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर कानपुर में काशीराम ट्रामा सेंटर में रक्त शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई क्षेत्रों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस रक्त दान शिविर के मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान डिप्टी सीएम मौर्य अस्पताल परिसर में पहुंचकर रक्तदान शिविर में पहुंचे और उन्होंने भी रक्त दान देना चाहा। लेकिन मरीज़ों को बाहरी भीड़ के कारण किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए उन्होंने अपना रक्तदान अगली बार देने के लिए कहा है।

गरीबों के हित के लिए सोचती है सरकार

डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा ने सभी 75 जिलों में कार्यक्रम किया है। डेढ़ लाख रक्तदाताओं की सूची तैयार की गई है। कई बार ऐसी स्थित भी सामने आती है जब लोग बीमार पड़ जाते है। भाजपा ने यह तय किया है कि चाहे कोई भी हो शहर हो या गांव छोटा हो या बड़ा गरीब हो या अमीर भाजपा ने डेढ़ लाख रक्तदाता की सूची बनाई है। जिसे किसी मजबूर और जरूरत मंद के लिए रक्तदान किया जाएगा। साथ ही कहा कि मरीज़ों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए मुझे आज ये अवसर नही मिला लेकिन आगे ध्यान रखूंगा।

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैने अब तक 14 बार ब्लड दिया है, ये रक्तदान नही बल्कि ये महादान है। पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण के भी कार्यक्रम हमारी सरकार ने हर विद्यालय के माध्यम से वृक्षारोपण के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चल रही गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मोदी जी के पीएम बनने से पहले 28 करोड़ लोगों का बैंक में खाता खुल गया। ये गरीबों का कल्याण करने वाली सरकार है।

गांव गांव में 5 करोड़ निशुल्क गैस कनेकशन भी दिए। उनका कहना था कि गरीबी के कारण किसी भी माता-बहनों को नही परेशान होने दूंगा। गरीब किसान कर्ज से जूझ रहा था, पिछली सरकार में जो नही मिला वो इस सरकार में मिला। गरीबों के लिए आवास योजना का प्रारंभ किया। 12 लाख गरीबों को आवास देने का काम किया। जिसमें घर के अंदर शौचालय भी उपलब्ध होंगे।

साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर गरीब को अच्छी पढ़ाई और रोजगार मिले। सपा, बसपा के कारण प्रदेश बर्बाद हो गया था। अब खुशहाली के दिन आये हैं लेकिन अब सही सरकार आयी है। पीएम मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता है। आतंकवादियों का मुंह तोड़ जवाब भी दिया गया। ये सरकार केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में गरीबों के लिए कल्याणकारी सरकार है। वही कानपुर में  स्वाइन फ्लू से हुई मौतों के बारे में  बताया कि आलाधिकारियों से इस मामले में बात हुई है। जल्द से जल्द इस समस्या का निदान किया जाएगा।










संबंधित समाचार