देवरिया: सीएम योगी बोले- मस्तिष्क ज्वर को समूल नष्ट करेगी सरकार

डीएन संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मस्तिष्क ज्वर की बीमारी से बचने हेतु अपने आसपास साफ-सफ़ाई, शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल करने के साथ मच्छरों से बच्चों को बचाने की जरूरत है।



देवरिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देवरिया जिले के लबकनी गाँव में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व स्कूल चलो अभियान की शुरुआत एक भव्य कार्यक्रम में की। योगी ने इस अवसर पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जापानी मस्तिष्क ज्वर के कहर से मुक्ति हेतु सरकार ने कई बड़े कदम उठाये है। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य में 9 विभाग एक साथ मिल कर इस बीमारी के समूल नाश करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इससे निपटने हेतु चालीस लाख बच्चों को इंसेफेलाइटिस का टीका लगाए जाने हेतु पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

जनसभा के दौरान सीएम योगी व अन्य नेता

 

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने हेतु अपने आसपास साफ-सफ़ाई, शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल करने के साथ मच्छरों से बच्चों को बचाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ करने के साथ सभी बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने का काम भी कर रही है। सभी लोग बच्चों को स्कूल भेजने में अपनी-अपनी भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नही है, किसी भी समस्या को संवाद के माध्यम से रखा जा सकता है। कानून अपने हाथ में लेकर निरीह लोगों के साथ हिंसा किये जाने की इजाजत किसी को नही है, ऐसे अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने देवरिया में मेडिकल कालेज स्थापना की बात कही।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, प्रभारी मंत्री देवरिया अनुपमा जायसवाल, राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद सहित अनेक नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।
 










संबंधित समाचार