देवरिया: राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के 63 से अधिक छात्र बीमार होने के बाद मचा हड़कंप, कई छात्र मेडिकल कॉलेज रेफर, बीमारी की बड़ी वजय आई सामने

यूपी के देवरिया में 63 छात्रों के बीमार होने के जनपद में हाहाकार मच गया। बीमार बच्चों में से कई मरीजों की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 August 2024, 8:14 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के मेहरौना कस्बे में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के 63 से अधिक छात्र बीमार हो गए हैं। सभी बच्चों को तेज दर्द, बुखार के साथ ही शरीर में अकड़न से पीड़ित है। हालत बिगड़ने के बाद बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार पड़ने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार 63 बीमार छात्रों में से आधा दर्जन से अधिक बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ऐसा बताया जाता है कि बासी छोले खाने के वजह से यह बच्चे बीमार हुए हैं। बताया जा रहा है कि सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम किसी तरह बच्चों को इलाज कर रही है लेकिन बच्चों में अभी दहशत और अफरा तफरी का माहौल है। 

सबसे बड़ी बात है कि विद्यालय कैंपस के बरामदे को ही अस्थाई अस्पताल बनाकर इलाज किया जा रहा है। अभी तक जिला प्रशासन के बड़े अफसर बच्चों का हाल-चाल लेने नहीं पहुंचे हैं।

बता दें कि यह विद्यालय समाज कल्याण द्वारा संचालित किया जाता है इसमें 300 से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है यहां पर कोई समुचित व्यवस्था नहीं है ना ही कोई वार्डन की कोई व्यवस्था है कुल मिलाकर यह छात्रावास राम भरोसे से चलता है और सरकार के करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं। 

Published : 
  • 5 August 2024, 8:14 PM IST

Related News

No related posts found.