देवरिया: बढ़ता जा रहा है वकीलों और डीएम के बीच का विवाद, आज डीएम आवास पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

यूपी के देवरिया में अधिवक्ताओं ने डीएम आवास पर किया जोरदार प्रदर्शन। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 8:05 PM IST
google-preferred

देवरिया:  जनपद में अधिवक्ताओं का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। वहीं आक्रोशित अधिवक्ता ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने के बाद डीएम आवास पर पहुंच गए। जहां जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। आंदोलन को देखते हुए कलेक्ट्रेट से लेकर जिलाधिकारी आवास तक बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिवक्ताओं ने डीएम का दूसरी बार भेजा प्रस्ताव भी गुरूवार को ही नामंजूर कर दिया था। डीएम को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का 16 वें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। अधिवक्ताओं ने पहले डीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी की इसके बाद जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी आवास पर पहुंच गए। आंदोलन को देखते हुए, पहले से ही काफी अधिक संख्या में पुलिस मुस्तैद थी।

जिलाधिकारी आवास पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करने के साथ ही जमकर नारेबाजी की। आपको बताते चलें कि लंबे समय से वकीलों का डीएम के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है। अधिवक्ता डीएम को हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले अधिवक्ता और पुलिस भी आमने-सामने आ गए थे। जिसके बाद यह विवाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Published : 

No related posts found.