देवरिया: बैंकों से अपना ही पैसा न मिलने पर जनता में आक्रोश

रोजगार के लिये जिले से बाहर गये लोग अपने परिजनों के खाते में घर चलाने के लिये पैसे भेजते हैं, लेकिन बैंक में नकदी की कमी के कारण लोगों को यह पैसा नहीं मिल पा रहा है। पूरी खबर..

Updated : 5 June 2018, 5:57 PM IST
google-preferred

देवरिया: रमजान समेत खेती-बाड़ी के लिये किसानों समेत आम जनता को पैसों की जरूरत है, लेकिन स्थिति इस कदर बेकार है कि लोग बैंकों से अपना पैसा तक नहीं ले पा रहे हैं, जिससे जनता में बैंकों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

 

 

रोजगार के लिये जिले से बाहर गये लोग घर का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिये घरवालों के लिये उनके बैंक खातों में पैसा भेजते हैं, लेकिन बैंकों में पैसा न होने के कारण उनके परिजन भेजे गये पैसे निकालने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। 

लोग दूर-दूर से पैसे निकालने के लिये पिछले एक सप्ताह से सुबह-शाम बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, परंतु पैसे नहीं मिलने से वे खाली हाथ लौटने को मजबूर है। इस समस्या के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ ने जब सेंट्रल बैंक के जिला प्रबंधक मीणा से बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन नहीं उठा।
 

Published : 
  • 5 June 2018, 5:57 PM IST

Related News

No related posts found.