देवरिया: पुलिस ने तोड़ा ताला, कमरे में मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के दवरिया जनपद में एक युवक का शव बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट नयूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2024, 11:30 AM IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश के दवरिया जनपद में गुरूवार की रात एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे से बरामद किया गया। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक यहां अपनी पत्नी के साथ किराये पर रहता था। युवक की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी  हुई है।

Published : 
  • 15 November 2024, 11:30 AM IST