देवरिया: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर कई संगठनों में आक्रोश, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

डीएन संवाददाता

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दवरिया जनपद के कुछ संगठनों ने हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तार न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीएम को दिया गया ज्ञापन
डीएम को दिया गया ज्ञापन


देवरिया: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कल मंगवार को जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ करणी सेना समेत संबंधित संगठनों और लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ‘राजस्थान बंद’ किया गया है। गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ लोगों का आक्रोश उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है। देवरिया में कुछ संगठनों ने हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या के मामले को लेकर करणी सेना एवं अखिल क्षत्रिय महासभा देवरिया के लोग संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।  

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे संगठन के लोग

करणी सेना एवं अखिल क्षत्रिय महासभा के संयुक्त बैनर तले जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में सुखदेव सिंह के हतयारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। 

ज्ञापन में कहा गया है कि यदि सुखदेव सिंह के हत्यारों को यदि शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया और उनको कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी गई तो अखिल क्षत्रिय महासभा एवं करणी सेना संयुक्त रूप से सड़क पर उतरेगी और धरना प्रदर्शन कर सदन तक का घेराव करेगी।

ज्ञापन देने वालों में रणविजय सिंह बघेल, संजय सिंह, अजय प्रताप सिंह उर्फ अनु, डब्लू शाही, महेश प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, रत्नेश्वर सिंह, पूर्व डीआईजी उमेश कुमार सिंह सहित बड़ी तादाद में संगठन पदाधिकारी व अन्य सदस्य शामिल रहे। 










संबंधित समाचार