

निषाद राज गुह्य की जयंती के अवसर पर गौरी बाजार के देवगांव अंतर कालेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
देवरिया: निषाद राज गुह्य की जयंती गौरी बाजार के देवगांव अंतर कालेज परिसर में धूमधाम से मनायी गयी। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने अपने सम्बोधन में निषाद जाति के गौरवशाली इतिहास और भगवान श्री राम से सम्बंध पर बिस्तार से चर्चा करते हुए निषाद में आने वाले मल्लाह, बिंद, केवट को राष्ट्रवादी बताया।
उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीबी को नजदीक से देखा व अनुभव किया है। इसीलिए वे निरन्तर गरीबों के उत्थान हेतु प्रयत्न शील रहते है। इस अवसर पर डॉ अजय मणि, विधायक जनमेजय सिंह सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए।
No related posts found.