देवरिया: सड़क हादसे में बुझा घर का चिराग, ट्रेलर की चपेट में आने से किशोर की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सड़क हादसों में 14 साल के एक किशोर की अकाल मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2023, 5:01 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में अकाल मौत मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देवरिया जनपद में बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से उसके घर-गांव में कोहराम मचा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देविरया में बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा निवासी प्रिंस पाल 14 पुत्र अनिल पाल गांव के समीप अपने खेत से धान का बोझा साइकिल पर लादकर घर आ रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने प्रिंस को जोरदार ठोकर मार दी। प्रिंस बुरी तरह घायल हो गये। यह हादसा सिसवा-धुसवा मार्ग पर हुआ। 

ट्रेलर की ठोकर से घायल किशोर को उसके परिजन बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर रवाना हुए लेकिन मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।  

किशोर की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया।  प्रिंस की मां लक्ष्मीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

No related posts found.