DN Exclusive देवरिया में चार साल पहले बनी सड़क, सीएम योगी बोले- हमारी उपलब्धि
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पुराने कार्यों को अपनी उपलब्धियां बताकर जनता को धोखा दे रही है, उन्होंने इसके लिये जिले की एक सड़क का उदाहरण भी दिया। पूरी खबर..
देवरिया: पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपने एक साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए रुद्रपुर क्षेत्र की एक ऐसी सड़क का भी उल्लेख किया है, जिसकी स्वीकृति व धन अवमुक्त 2014 में ही हो चुका था और ये अब सड़क बन भी चुकी थी। लेकिन योगी सरकार इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Election: अखिलेश यादव की मौजूदगी में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कई समर्थकों के साथ सपा में शामिल
उन्होंने कहा कि 23/11/14 को राज्य योजना PWD के व्यापार विकास निधि से रुद्रपुर-करहकोल तक 40 किलोमीटर सड़क हेतु धन स्वीकृत किया गया और इसके लिये तभी धन भी अवमुक्त कर दिया गया था। जिसके बाद इस सड़क का निर्माण 2015 में पूरा हो गया। सरकार उसी सड़क को इस साल के अपने कार्य में शामिल कर के लोगों को गुमराह कर रही है। जनता को अब इस सरकार के कारनामे समझ में आने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपनी उपलब्धियों में कई ऐसे काम गिनवा रही है, जो भाजपा सरकार से पहले ही पूरे हो चुके हैं। भाजपा राज्य की जनता को धोखा दे रही है।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के इस पूर्व नेता को बनाया उम्मीदवार