देवरिया: प्रचण्ड गर्मी के बीच अस्पताल में मरीजों का तांता, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में प्रचंड गर्मी की वजह लोग हलकान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: यूपी के देवरिया में गर्मी कहर बरपा रही है। जनपद के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में प्रचंड गर्मी के कारण मरीजों का तांता लगा हुआ है। पर्ची कटवाने से लेकर मरीज को डॉक्टरों को दिखाने तक तीमारदारों को इस भीषण गर्मी में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तीमारदारों ने बताया कि मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल प्रशासन मरीजों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मरीजों का इलाज राम भरोसे चल रहा है।  

मरीज के तिमारदार इस तपती गर्मी में पर्ची कटवाने से लेकर मरीज को दिखाने तक, एव जांच कराने से लेकर दवाई लेने तक भटक रहे है। जिससे उन्हें स्वयं के बीमार होने का खतरा बना हुआ है। 

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण छोटे-छोटे बच्चों से लेकर, महिलाओं ,बुजुर्गों, युवाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ ने मेडिकल कॉलेज देवरिया की ग्रांउड रिपोर्ट में जाकर अस्पताल की हकीकत जानी तो पता चला कि मरीज और तिमारदार भीषण गर्मी के चलते हलकान हो रहे हैं।










संबंधित समाचार