Road Accident in UP: यूपी के कन्नौज में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, ईओ समेत तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का कहर जारी है। कन्नौज में घने कोहरे के कारण लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में ईओ और लिपिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में घने कोहरे के चलते लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां घने धुंध और कोहरे के कारण तीन कारें सड़क पर आपस में भिड़ गई। इस हादसे में एक कार में सवार अधिशासी अधिकारी (ईओ) समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि सभी कार सवार लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के 172 किलोमीटर पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। यहां तेज रफ्तार कार घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टकरा गई।
इन तीन लोगों की मौत
यह भी पढ़ें |
कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे से सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
इस सड़क हादसे में 44 वर्षीय सुधीर कुमार पुत्र हृदयनारायण, 30 वर्षीय तनुज तोमर पुत्र छ्त्रपाल सिंह एवं कार चालक 40 वर्षीय असलम पुत्र सलीम निवासी मेरठ की मौत हो गई। हापुड़ के रहने वाले अधिशासी अधिकारी सुधीर के पास पिछले 4 वर्षों से लावड़ नगर पंचायत का चार्ज था। नवनीत लिपिक के पद पर तैनात थे। जबकि, मवाना खुर्द निवासी असलम भी नगर पंचायत में तैनात थे।
पीछे आ रही दो कारों में भी टक्कर
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे थे इसी बीच घने कोहरे के चलते देर रात यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार के पीछे आ रही दो और कारें भी इस दौरान आपस में टकरा गई। हालांकि गनीमत यह रही कि उन दोनों कार में सवार लोगों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें |
एक्सप्रेस वे पर पलटी कार, तीन की मौत
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
हादसे में कार सवार अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार और तनुज तोमर की मौके पर ही मौत हुई। यूपीडा के कर्मचारियों ने कार चला रहे असलम को गम्भीर हालत में तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।