Weather Update: हल्की बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहाना, जानिए यूपी, बिहार में मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। शनिवार की सुबह सुहाने मौसम ने लोगों को राहत दी है। जानें कैसा रहेगा यूपी और बिहार में मौसम का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में हल्की बारिश ने बदला मौसम का हाल (फाइल फोटो)
दिल्ली में हल्की बारिश ने बदला मौसम का हाल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर  सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में चली धूल भरी आंधी और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी दिल्ली में मौसम सुहाना ही रहेगा। बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक बने रहने की उम्मीद है। यानी दो दिन बाद ही यहां पर मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने दी लोगों को राहत

मौसम विभाग के अनुसार यूपी और बिहार में मौसम में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा सकता है। बिहार में गर्म हवा चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वातावरण में अभी भी उमस बनी हुई है। अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम के बने रहने की उम्मीद है। दो दिन बाद ही यहां पर मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है। 


इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में राजौंद, आसनध, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, सफीदों, पानीपत, गोहाना (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पिलानी, झुंझुनू (राजस्थान), हाथरस, इगलास, एटा, सादाबाद, कासगंज में भी बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी।










संबंधित समाचार