Weather Update: दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस के दिन सोमवार को सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही, हालांकि वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ से सुधरकर ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में सोमवार सुबह गंभीर रहा प्रदूषण
दिल्ली में सोमवार सुबह गंभीर रहा प्रदूषण


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस के दिन सोमवार को सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही, हालांकि वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ से सुधरकर ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली के आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के आसार, जानिये मौसम का पूरा अपडेट

सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत थी।

सोमवार को सुबह दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार देखा गया।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश, उमस से मिली निजात, जानिये मौसम का पूरा हाल

सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर एक्यूआई 393 था। रविवार को पिछले 24 घंटे का एक्यूआई 411 था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ तथा 401 और 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है।










संबंधित समाचार