उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू, वेंकैया नायडू आगे
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद मतगणना जारी है। प्रथम चरण की मतगणना में एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू आगे चल रहे हैं।
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। प्रथम चरण की मतगणना में एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू आगे चल रहे हैं। पहली गिनती में वेंकैया नायडू को 23 और यूपीए के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को 17 वोट मिले। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 785 में से 771 वोट पड़े।
यह भी पढ़ें |
यूपी राज्यसभा चुनाव: सपा-बसपा की चुनाव आयोग से मांग- नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह के वोट हों अमान्य
अब चुनाव परिणामों पर सबकी नजरें टिकी हुई है। दोपहर 1 बजे तक 90 फासदी वोटिंग पूरी हो गयी थी।
यह भी पढ़ें |
संसद में रेखा और डिंपल बनीं आकर्षण का केन्द्र
उपराष्ट्रपति पद के लिए दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं। एनडीए के उम्मीदवार वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू की टक्कर यूपीए के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी के साथ है।उपराष्ट्रपति चुनाव में 98.21% वोटिंग हुई।