Delhi: जालसाजों को बैंक खातों और सिम कार्ड उपलब्ध कराने के आरोप में दो को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले से दो लोगों को हरियाणा में जालसाजों को कथित तौर पर बैंक खातों और सिम कार्ड उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Updated : 9 May 2023, 5:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले से दो लोगों को हरियाणा में जालसाजों को कथित तौर पर बैंक खातों और सिम कार्ड उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी राघवेंद्र शर्मा (22) और अलवर निवासी सुरेंद्र (27) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अप्रैल में एक व्यक्ति से कथित तौर पर 1,45,000 रुपये की ठगी की गई थी। ठगी के शिकार पीड़ित ने आरोप लगाया था कि एक जालसाज ने उसका रिश्तेदार बनकर उससे संपर्क किया और एलआईसी फंड भेजने के बहाने उसके बैंक खाते से पैसे स्थानांतरित कर लिए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, जांच के दौरान पुलिस ने पैसों के लेन-देन का विश्लेषण किया और पाया कि कुल राशि में से 95,000 रुपये मुरैना में एक पते पर पंजीकृत खाते में स्थानांतरित किए गए थे और पैसा हरियाणा के नूंह में मेवात के एटीएम से निकाला जा रहा था।

कलसी ने बताया कि पुलिस ने अलवर में आरोपी व्यक्तियों के ठिकाने पर छापा मारा और राघवेंद्र शर्मा और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने ये बैंक खाते और सिम कार्ड मेवात में अपने एक सहयोगी तौफीक को दिए थे। फिलहाल, तौफीक फरार है।

पुलिस ने आरोपियों के हवाले से बताया कि उन लोगों ने तौफीक को 30 सिम कार्ड और 20 बैंक खातें उपलब्ध करवाएं जिसका इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी करने के लिए किया जा रहा था।

 

Published : 
  • 9 May 2023, 5:42 PM IST

Related News

No related posts found.