Delhi Traffic Jam: एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम, ड्यूटी में कोताही पर तीन जोनल अधिकारी निलंबित

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर दोपहर तक यात्रियों को भारी जाम का सामना करना पड़ा जिसके बाद यातायात पुलिस के तीन जोनल अधिकारियों को निलंबित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 January 2024, 1:13 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को दोपहर तक यात्रियों को भारी जाम का सामना करना पड़ा जिसके बाद यातायात पुलिस के तीन जोनल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण मंगलवार दोपहर 12 बजे तक गुरुग्राम से दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक थी।

गुरुग्राम यातायात पुलिस ने पचगांव, आईएमटी मानेसर, खेड़की दौला, हीरो होंडा चौक और शंकर चौक पर भारी वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे सिरहौल बॉर्डर के पास भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

इसके अलावा, सुबह के व्यस्त घंटों में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी, जिससे स्थिति और अराजक हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार करीब चार घंटे तक भीषण जाम लगा रहा और दोपहर करीब एक बजे स्थिति में सुधार हुआ। यात्रियों को शाम को एक बार फिर सिरहौल बॉर्डर पर गुरुग्राम से दिल्ली की ओर यातायात बाधित होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।

वाहन चालकों की परेशानी कम करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज भी सिरहौल बॉर्डर पहुंचे।

विज ने कहा, ‘‘मैंने कर्तव्य में लापरवाही के चलते यातायात पुलिस के तीन जोनल अधिकारियों को निलंबित करने की सिफारिश की है।’

Published : 
  • 24 January 2024, 1:13 PM IST

Related News

No related posts found.