UP Election: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शामली, बागपत, गाजियाबाद के दौरे पर, करेंगे जनसंपर्क, जानिये पूरा कार्यक्रम

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं। अखिलेश यादव शामली, बागपत, गाजियाबाद में जनसंपर्क और प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2022, 9:59 AM IST
google-preferred

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं। अखिलेश यादव आज शामली, बागपत, गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस के अलावा वहां लोगों के बीच पहुंचकर जनसपंपर्क भी करेंगे।

अखिलेश यादव अबसे थोड़ी देर बाद बुधवार सुबह 10.30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे और सुबह 11.20 बजे गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से अखिलेश यादव हैलीकॉप्टर से ही शामली के लिए रवाना होंगे और वहां पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड़ पर उतरेंगे। अखिलेश यहां प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।

अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता 

दिनांक: 2 फरवरी 2022, बुधवार
स्थान: शामली 
समय: 12:30

दोपहर 01:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक कान्धलां, ऐलम, बड़ौत, बागपत, लोनी जिला गाजियाबाद में जनसंपर्क 

इसके अलावा अखिलेश यादव गाजियाबाद और बागपत के कई क्षेत्रों में भी पहुंचेंगे और यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे।

अखिलेश यादव आज शाम ही 7.30 बजे लोनी, गाजियाबाद से अपने दिल्ली स्थित आवास के लिये रवाना होंगे। 

No related posts found.