दिल्ली सड़क हादसाा: खाटू श्याम जा रहे परिवार के दो सदस्य की मौत दो की हालत गंभीर

उत्तर पश्चिम दिल्ली के अलीपुर में एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी जिससे उसमें (कार में) सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 November 2023, 7:53 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के अलीपुर में एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी जिससे उसमें (कार में) सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि बृहस्पतिवार को मुकरबा चौक के समीप जब होंडा अमेज कार से एक परिवार के पांच लोग इलाके के खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे तब उनके साथ यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान समयपुर की रहने वाली रीता (25) और उसके भाई सत्यप्रकाश (45) के रूप में हुई है। सत्यप्रकाश नंदनगरी में रहते थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को रीता की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी जबकि प्रकाश ने शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घायलों--रीना देवी (40) और यश (छह ) को सिविल लाइंस स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

इस हादसे में बाल बाल बच गयी अनीता देवी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ खाटूश्याम मंदिर जा रही थी। उनके अनुसार जब वे लोग जीटी रोड पार कर रहे थे तब एक अन्य कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार अनीता की शिकायत के आधार पर अलीपुर थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना स्थल से दूसरी कार और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।

पुलिस के मुताबिक दूसरी कार के मालिक की पहचान कर ली गयी है और जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद रीता और प्रकाश के शव उनके परिवार को सौंप दिये गये।

Published : 
  • 26 November 2023, 7:53 AM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.