दिल्ली दंगा 2020: पुलिस पर बंदूक तानने वाले शाहरुख पठान को मिली जमानत, 3 साल से काट रहा जेल

पूर्वोत्तर दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने और उनकी हत्या की धमकी देने के कारण खबरों में रहे शाहरुख पठान नाम के व्यक्ति को जमानत मिल गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2023, 11:50 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने और उनकी हत्या की धमकी देने के कारण खबरों में रहे शाहरुख पठान नाम के व्यक्ति को जमानत मिल गई।

हालांकि, पठान को अभी जेल में ही रहना होगा क्योंकि वह दंगे के एक अन्य मामले में आरोपी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने पठान की जमानत अर्जी पर आदेश सुनाया। पठान पर दंगाई भीड़ का हिस्सा होने का आरोप है, जिसने एक व्यक्ति को गोलीबारी में घायल कर दिया था। कथित घटना 24 फरवरी 2020 को मौजपुर चौक के पास हुई थी।

अदालत ने पठान को जमानत के लिए शर्त के रूप में 50,000 रुपये का निजी जमानती बॉण्ड और इतनी ही राशि की दो मुचलके भरने का निर्देश दिया।

इस पर न्यायाधीश ने कहा, 'अदालत इस तथ्य से अवगत है कि इस मामले में गिरफ्तार होने से पहले और यहां तक ​​कि मुकदमे के दौरान, न्यायिक हिरासत में भी आरोपी का आचरण अत्याचारपूर्ण रहा है। हालांकि, यह एक तथ्य है कि वह तीन अप्रैल, 2020 से न्यायिक हिरासत में हैं।'

जाफराबाद पुलिस थाने ने पठान और अन्य के खिलाफ दंगा और हत्या के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद दिसंबर 2021 में उनके खिलाफ आरोप तय किए गए थे।

No related posts found.