Delhi Polls: चुनावी कैंपेन के बीच Arvind Kejriwal पर ईंट से हमला, देखिये पूरा वीडियो

दिल्ली में विधानसभा चुनाव अभियान में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फिर एक बार हमला किए जाने की खबर है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2025, 4:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार की सरगर्मियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की खबर सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि नई दिल्ली में चुनावी प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर ईंट से हमला किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया है और भाजपा पर हमले का आरोप लगाया है।

बीजेपी पर लगाया आरोप

वीडियो शेयर कर आम आदमी पार्टी ने अपने कैप्शन में लिखा, ''हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला! BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।''  बात दें कि इसमें कुछ लोग काले झंडे दिखाते हुए केजरीवाल की गाड़ी के बेहद करीब पहुंच गए और पत्थरबाजी करने लग गए।

 

बीजेपी ने किया पलटवार

इसके बाद बेजीपी ने भी आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की काले रंग की कार ने उनके कार्यकर्ताओं को कुचलते हुए निकल गई, जिससे एक कार्यकर्ता का पैर टूट गया। प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह घायल कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग अस्पताल जा रहे हैं। 

पहले भी हुआ था हमला

बता दें कि इससे पहले 30 नवंबर 2024 को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में केजरीवाल पर एक शख्स ने पानी फेंका था। मौके पर ही समर्थकों ने आरोपी की पिटाई कर दी थी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: