Delhi Police: स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में इस्लामिक-खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 आतंकियों को किया गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद इस्लामिक-खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूर रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2020, 10:21 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तार शकरपुर इलाके में एक एनकाउंटर के बाद की गयी। सभी गिरफ्तार आतंकवादी इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े हुए हैं। यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये पांच आतंकियों में से दो पंजाब और तीन कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि लंबे वक्त से इनको लेकर ऑपरेशन चल रहा था।

पांच आतंकियों की इश गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा थोड़ी देर बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जायेगी, जिसमें इनसे जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी सकती है।

फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।

No related posts found.