Demonetization: नोटबंदी में खोले 7 बैंक खाते, 9 करोड़ रुपये का काला धन किया जमा, अब पुलिस के शिकंजे में

डीमोनेटाइजेशन यानि नोटबंदी का वह समय आपको जरूर याद होगा जब लोग अपने ही खून-पसीने का पैसा लेने के लिये मशक्कत कर रहे थे लेकिन इसी दौर में काला धन जमा कराने वाला एक शख्स अब पुलिस के शिकंजे में हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2020, 6:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नोटबंदी के समय जब आम लोग अपने ही खून-पसीने की कमाई का पैसा पाने के पापड़ बेल रहे थे, तब कई ऐसे भी लोग थे जो इस दौरान काली कमाई के पैसों को ठिकाने लगाने में जुटे हुए थे। ऐसे लोगों पर धीरे-धीरे शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली में एक ऐसा मामला आया है। करोड़ों के काला धन को ठिकाने लगाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने काला धन जमा करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी गौरव सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। गौरव सिंघल पर नोटबंदी के दौरान 9 करोड़ रुपये का काला धन जमा करने का आरोप है। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव सिंघल ने जाली दस्तावेजों के आधार पर सात बैंक खाते खोले और इनका उपयोग डीमोनेटाइजेशन के दौरान 9 करोड़ रुपये का काला धन जमा कराने के लिए किया।  पुलिस ने आरोपी गौरव सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है।

No related posts found.