दिल्ली: पैरोल पर बाहर आए डेनमार्क की पर्यटक से बलात्कार के दोषी की हत्या

डीएन ब्यूरो

डेनमार्क की पर्यटक से 2014 में साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोषी की यहां पहाड़गंज में चार लोगों ने लोहे और लकड़ी के डंडों से हमलाकर हत्या कर दी। हमले में तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पैरोल पर बाहर आए डेनमार्क की पर्यटक से बलात्कार के दोषी की हत्या (फाइल)
पैरोल पर बाहर आए डेनमार्क की पर्यटक से बलात्कार के दोषी की हत्या (फाइल)


नई दिल्ली: डेनमार्क की पर्यटक से 2014 में साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोषी की यहां पहाड़गंज में चार लोगों ने लोहे और लकड़ी के डंडों से हमलाकर हत्या कर दी। हमले में तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हमले में मारा गया मोहम्मद रजा पैरोल पर बाहर आया हुआ था। उसे चार अन्य लोगों के साथ 2014 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास चाकू की दिखाकर पर डेनमार्क की पर्यटक के अपहरण और बलात्कार के लिए दोषी ठहराया गया था।

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान विजय (51), सुंदर लाल (51) और रफीक (42) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों - सुनील (36) और सरवन (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके दो सहयोगियों गुड्डू रंगीला और आर्यन का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, चारों आरोपियों ने रजा और उसके दोस्तों की दैनिक आय का एक निश्चित हिस्सा मांगा, जिसके कारण समूहों के बीच बहस हुई।

उन्होंने बताया कि पीड़ित और आरोपी मादक पदार्थ के आदी हैं और एक ही इलाके में कूड़ा बीनने का काम करते हैं और एक-दूसरे को जानते हैं।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय कुमार सेन ने बताया कि बुधवार सुबह करीब नौ बजे पहाड़गंज थाने में एक पीसीआर को कॉल आया कि रेलवे की पटरी के पास राज्य प्रवेश मार्ग पर एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है।

पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मौके पर पहुंचे और पाया कि चार लोगों में से एक के सिर में चोट लगी थी, जबकि अन्य भी गंभीर रूप से घायल थे।

सेन ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां रजा को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।










संबंधित समाचार